What Vitamin Deficiency Cause Chilblains: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शीतलहर का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण हॉस्पिटल्स में बीमारी की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों की मानें, तो इस मौसम में चिलब्लेन्स के मामले बढ़ गए हैं। चिलब्लेन्स के कारण हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन नजर आती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रक्त कोशिकाओं में ब्लड फ्लो का स्थान कम हो जाता है। इस वजह से हाथ और पैरों की उंगलियों में खून नहीं बढ़ पाता और अवरोध के कारण जमा हो जाता है। इस वजह से त्वचा लाल नजर आती है। जो लोग ठंडे पानी में काम करते हैं या ठंडी हवा में काम करते हैं, उनमें इस बीमारी के लक्षण जल्दी देखने को मिलते हैं। बाइक चलाने वाले लोगों को चिलब्लेन्स की समस्या ज्यादा होती है। अगर इस समस्या पर गौर न करें, तो त्वचा में पस भर जाता है और इन्फेक्शन का खतरा दोगुना हो जाता है। कुछ लोगों को लगता है कि किसी विटामिन की कमी से चिलब्लेन्स हो जाता है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है? इसका जवाब हम आगे विस्तार से जानेंगे।
What Vitamin Deficiency Cause Chilblains: Cold wave continues to wreak havoc across the country including Delhi-NCR. The number of illnesses in hospitals has increased due to the severe cold. According to doctors, cases of chilblains have increased in this season. Due to chilblains, swelling is seen in the fingers and toes. This happens because the space for blood flow in the blood cells reduces. Due to this, blood does not increase in the fingers and toes and gets accumulated due to blockage. Because of this the skin appears red. Symptoms of this disease are seen early in people who work in cold water or in cold air. People who ride bikes have more problems with chilblains. If this problem is not taken care of, the skin gets filled with pus and the risk of infection doubles. Some people think that lack of any vitamin causes chilblains. But how much truth is there in this? We will know the answer to this in detail further.
#ChilblainsVitaminDeficiencyCauses
~PR.111~ED.120~