¡Sorpréndeme!

बावडिय़ा ब्रिज...22 करोड़ रुपए के ब्रिज आइलैंड के पार्क की दीवार धंसी

2024-01-27 37 Dailymotion

भोपाल. बावडिय़ा ब्रिज को शुरू हुए महज चार साल का समय बीता है, लेकिन ये पूरी तरह जर्जर हो गया। शनिवार को इसके आइलैंड पार्क की दीवार भी धंस गई। ब्रिज के ट्रैफिक को इसी आइलैंड से उसके गंतव्य की ओर मोड़ा जाता है।