America News : केनेथ स्मिथ Alabama में 35 सालों से जेल में बंद है, केनेथ स्मिथ स्मिथ पर अपने धर्मगुरु के पत्नी को मारने का आरोप है, अमेरिकन ऑथोरिटी इसको मारने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करने वाली है. UN में नाइट्रोजन गैस से मौत देने पर विरोध हो रहा है, हालांकि America के इतिहास में ये पहली बार होगा कि किसी कैदी को नाइट्रोजन गैस द्वारा मौत की सजा दी जाएगी.