¡Sorpréndeme!

National Media Award : न्यूज स्टेट MP-CG को मिला मतदाता जागरूकता के लिए बेस्ट कैंपेन का नेशनल अवॉर्ड

2024-01-25 82 Dailymotion

National Media Award : News Nation के चैनल न्यूज स्टेट MP-CG को नेशनल मीडिया अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया. 'नेशनल वोटर्स डे' के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से News Nation के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने ये सम्मान ग्रहण किया. न्यूज स्टेट के मतदाता जागरूकता के लिए चलाए गए कैंपेन 'वोट गुरु' को चुनाव आयोग ने बेस्ट कवरेज माना है.