अहमदाबाद शहर के जमालपुर ओवरब्रिज से पालडी की ओर म्यूजियम चार रास्ता के निकट मंगलवार शाम को करीब साढ़े छह बजे महानगरपालिका संचालित एएमटीएस बस में आग लग गई। आग के कारण पूरी बस जल गई, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया गया है कि म्यूजियम चार रास