राममय हुआ शहर, भगवा ध्वजों से सजे मंदिर, गली चौराहे
2024-01-23 65 Dailymotion
अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए वाणिज्यिक शहर हुब्बल्ली में उत्साह और उत्सव का माहौल रहा। शहर के मंदिरों, गलियों, मुख्य चौराहे समेत सडक़ों को भी भगवा झंडों से सजाया गया था।