अयोध्या(Ayodhya) में रामलला (Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मार्केट एक्सपर्ट (Expert) और केडिया सिक्योरिटीज के MD विजय केडिया (Vijay Kedia) ने बताया कि रामायण में विभीषण की रणनीति की मदद से किस तरह शेयर मार्केट के निवेशक (Share Market Investors) बाजार में सही एंट्री और एग्जिट के सही वक्त के बारे में सीख सकते हैं. समझिए क्या है पूरी रणनीति.