अयोध्या में रामलला के आगमन को लेकर छोटीकाशी में भी उत्साह नजर आने लगा है। शहर के तिराहे और चौराहों के साथ बाजार सजने लगे है। मंदिरों में विद्युज साज-सज्जा के साथ आयोजन की धूम शुरू हो गई है।