Indian Plane Crashed : Moscow जा रहा भारतीय विमान हादसे का शिकार हो गया, बदख्शां के वाखान में ये प्लेन क्रैश हो गया, ये हादसा Afghanistan में हुआ, बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने बताया कि बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जेबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में यह यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया.