¡Sorpréndeme!

Ram Mandir Inauguration : Nepal के श्रद्धालुओं ने किया 108 हवन कुंड यज्ञ

2024-01-20 629 Dailymotion

Ram Mandir Inauguration : Ayodhya में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान लगातार हो रहे हैं, 16 जनवरी से हर दिन पूजा और हवन हो रहे है, Ayodhya के बालूघाट में नेपाली बाबा और उनके भक्त हवन करवा रहे है, 108 कुंड में 1100 दंपत्ति हवन कर रहे हैं, नेपाली बाबा ने ये प्रतिज्ञा ली थी कि जब राम मंदिर का निर्माण होगा वो हवन करवाएंगे.