Lakh Take Ki Baat : सोने-चांदी और हीरे से राम मंदिर की रेप्लिका बन रही है, राम मंदिर के तर्ज पर इस मंदिर की आकृति दी गई है, इस कलाकृति का वजन करीब ढाई किलो के करीब है, इस मंदिर में गुलाबी मीनाकरी की अनोखी शिल्पकारी की गई है, इस कलाकृति को काशी के एक शिल्पकार ने बनाया.