दावोस में दूसरा दिन भी भारत (India) के लिए काफी उत्साह भरा रहा. तमाम कॉरपोरेट और मार्केट लीडर्स (Corporate and Market Leaders) ने भारत की ग्रोथ को लेकर भरोसा जताया. सभी का ये मानना है कि आने वाले वक्त में भारत के लिए बड़ा मौका है. देखिए दावोस (Davos) से ये ग्राउंड रिपोर्ट (Ground Report).