¡Sorpréndeme!

खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते

2024-01-16 20 Dailymotion

अवैध खनन में लिप्त वाहनों का परिवहन विभाग पंजीयन निरस्त करेगा। साथ ही चालक का लाइसेंस भी निलम्बित होगा। बजरी खनन में उपयोग में लिए जानेे वाले वाहन 628 (डम्पर), 3512 (ट्रैक्टर-ट्रॉली) एवं 514 (जेसीबी) वाहन स्वामिओं को कार्यालय पत्र डाक की ओर से सूचित किया जा रहा है।