Video: उस्ताद अहमद मौहम्मद हुसैन के सुरों से गुलजार हुआ समारोह
2024-01-16 75 Dailymotion
छिंदवाड़ा. वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय केशरी चंदेल अक्षत की स्मृति में आयोजित अक्षत सम्मान समारोह में पद्मश्री से सम्मानित विश्व विख्यात भजन एवं गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने अपने सुरों का जादू बिखेरा।