स्वामी कान्हड़दास महाराज के 217 वें निर्वाणोत्सव के अवसर पर नीलकंठ महादेव मन्दिर से 51 थाल, 108 तुलसी कलश एवं संत शोभायात्रा आरंभ हुई जो सुभाष बाजार, घंटाघर, चूड़ीगरान पुरानी टोंक होती हुई रामद्वारा कान्हड़धाम पहुंची।