¡Sorpréndeme!

Domariaganj Lok Sabha: जमीनी स्तर पर नहीं दिख रही योजनाए, फिर भी PM Modi पहली पसंद

2024-01-15 156 Dailymotion

Domariaganj Lok Sabha Ground Report: लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। इसके साथ ही जनता की अपनी बात भी है। कोई वर्तमान सरकार से खुश है तो कोई इसे बदलने की बात भी करता है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा के बांसी विधानसभा में 'क्या माहौल है ' जानने के लिए वन इंडिया की टीम पहुंची।


~HT.95~