छिंदवाड़ा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चौरई में सतत विकास विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई। इसकार्यशाला का संचालन प्राचार्य संदीप साहू के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने समसामयिक समाज के प्रासंगिक उदाहरणों का हवाला देते हुए विषय को विस्तार से बताया।