Winter Attack : Brazil में सैलाब ने कहर बरपा रखा है, भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ ने तबाही मचा दी है, बाढ़ में Rio में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, Rio में रिहायशी इलाकों तक सैलाब का पानी पहुंच गया है, कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.