¡Sorpréndeme!

PM मोदी ने किया देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन, 30 मिनट में तय होगा 2 घंटे का सफर

2024-01-12 68 Dailymotion

PM मोदी ने आज देश के सबसे लंबे समुद्री पुल (India's Longest Sea Bridge), मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans-Harbor Link) अटल सेतु (Atal Setu) का उद्घाटन किया. करीब 22 कि.मी. लंबे इस पुल का 16.5 किलोमीटर हिस्‍सा है समंदर पर है और बाकी 5.5 किलोमीटर हिस्‍सा जमीन के ऊपर है. महाराष्ट्र के किन हिस्सों को जोड़ेगा ये पुल, कितनी घटेगी दूरी?