¡Sorpréndeme!

Uttarakhand news: चीला रेंज हादसे के पहले का वीडियो आया सामने,हंसते हुए सफारी का आनंद और फिर सब खत्म

2024-01-11 163 Dailymotion

Uttarakhand news video राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए आए इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर वाहन के हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है। जो कि हादसे से कुछ देर पहले का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में सभी वन विभाग के अधिकारी और अन्य कर्मचारी नजर आ रहे हैं। जो​कि हंसते खेलते हुए कार और सफारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। वाहन दुर्घटना में दो रेंजरों समेत पांच लोगों की मौत हुई।


~HT.95~