¡Sorpréndeme!

जल प्रवाह से पहले आला अधिकारियों ने नहीं की नहरों की जांच

2024-01-11 136 Dailymotion

कोटा. सीएडी प्रशासन की लापरवाही के कारण चम्बल की दायीं मुख्य नहर में पन्द्रह दिन में दूसरी बार रिसाव हो गया। इसके बाद नहर में जल प्रवाह घटा दिया गया और मरम्मत का काम शुरू किया गया। बार-बार नहर टूटने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।