कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को 30 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं 25 रुपए की तेजी रही वहीं धान 1509 व सुगंधा 50, उड़द 200 रुपए मंदा रहा। लहसुन की आवक 1500 कट्टों की रही। लहसुन 7500 से 22500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।