¡Sorpréndeme!

आकाशीय बिजली गिरने से 20 लाख का नुकसान-video

2024-01-09 95 Dailymotion

उपखंड के जाखरुन गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गर्जना के धमाके से किसान के बाड़े में बना रखी आरसीसी की छत नीचे गिर गई। छत के नीचे दबने से ट्रैक्टर, खेतों में दवा छिडकऩे की मशीन टुट गई। छत के नीचे ढेर कर रखा पांच ट्रॉली धान दब गया।