उपखंड के जाखरुन गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गर्जना के धमाके से किसान के बाड़े में बना रखी आरसीसी की छत नीचे गिर गई। छत के नीचे दबने से ट्रैक्टर, खेतों में दवा छिडकऩे की मशीन टुट गई। छत के नीचे ढेर कर रखा पांच ट्रॉली धान दब गया।