क्षेत्र से निकल रही कापरेन ब्रांच की डगारिया डिस्ट्रिब्यूटर शनिवार रात को क्षमता से अधिक पानी आने के कारण ओवरफ्लो हो गई। नहर की दोनों तरफ की दीवारों से पानी छलकने पर एक तरफ खेतों में तो दूसरी ओर रास्ते में पानी भर गया।