Lakh Take Ki Baat : सेंट्रल गाजा में याहलोम यूनिट का एक्शन जारी है, IDF की याहलोम यूनिट को हमास की सुरंग में वेपन फैक्ट्री मिली, स्कूल के पास मौजूद इस सुरंग में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है, हमास के इस वेपन फैक्ट्री से चीनी हथियारों की बरामदगी हुई है, सुरंग में ना सिर्फ बनी बनाई हथियार मिली है, बल्कि हथियार बनाने की फैक्ट्री भी मिली है.