¡Sorpréndeme!

Sig Sauer M400 Elite: वो किलर राइफल, जिसे CM योगी ने हाथ में थाम लगाया निशाना, जानिए क्या है खासियत

2024-01-06 141 Dailymotion

SIG Sauer M400 Elite: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम Know Your Army Festival कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कई अपडेटेड हथियार प्रदर्शन के लिए रखे गए थे। जिनके बारे में सीएम योगी ने विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री एक बेहद ही खास हथियार अपने हाथ में लेकर इसकी क्वालिटी परखी। इस दौरान सीएम रक्षा में प्रयोग किए जाने वाले कई हथियारों, टैंक और मिसाइलों के बारे में भी जानकारी ली।


~HT.95~