महिलाओं को रोजगार का झांसा: सवा करोड़ रुपए ले गई संस्था
2024-01-04 94 Dailymotion
टोंक जिलेभर की महिलाओं को सिलाई का रोजगार दिलाने के बहाने एक संस्था करीब सवा करोड़ रुपए लेकर चम्पत हो गई। जब उक्त संस्था का कार्यालय कई दिनों तक नहीं खुला और सम्बन्धित के मोबाइल फोन नम्बर बंद मिले तो पीडि़त गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंच गए।