¡Sorpréndeme!

Video: सुबह की जगह रात में आई यह ट्रेन, उतरते ही ऐसे दिखे यात्री

2024-01-03 60 Dailymotion

छिंदवाड़ा. मंगलवार को पातालकोट एक्सप्रेस(14624) निर्धारित समय से 14 घंटे की देरी से रात 8 बजे फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंची। इसके बाद सिवनी के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन के छिंदवाड़ा पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 5.50 बजे है। मंगलवार को पातालकोट एक्सप्रेस(14623) छिंदवाड़ा से फिरोजप