¡Sorpréndeme!

अजमेर में इस सीजन का पहला घना कोहरा, देखिए

2024-01-03 33 Dailymotion

अजमेर. अजमेर में इस सीजन का पहला घना कोहरा देख हर कोई ठंड से कांपने लगा। मंगलवार देर रात्रि घना कोहरा ऐसे छाया कि विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर भी नहीं रही। सामने से आने वाले वाहनों की लाइट तक नहीं दिखाई दे रही थी। यही सिलसिसा सुबह 7 बजे तक चलता रहा।