¡Sorpréndeme!

Earthquake in Japan: सुजु सिटी में तबाही का मंजर, 32500 घरों में अंधेरा, ढहे कई मकान, मची चीख पुकार

2024-01-02 368 Dailymotion

Earthquake in Japan: जापान (Japan) के सुजु शहर (Suzu City) में नए साल का पहला दिन भयानक तबाही लेकर आया। यहां आए एक शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने कुछ ही पलों में सबकुछ तहस- नहस कर दिया। सुजु में कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि शायद अब ये शहर एक इतिहास बनकर रह जाएगा, लेकिन अगले क्षण जब भयानक मंजर नजरों से ओझल हुआ, तो हालत दिखे उसे सुनकर भी रोंगटे खड़े जाएं।


~HT.95~