¡Sorpréndeme!

Congress Breaking : कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान

2024-01-01 143 Dailymotion

Congress Breaking : कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान सामने आया है, BJP राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने वाली कौन होती है, BJP राम जन्मभूमि ट्रस्ट की आड़ में सारा खेल कर रही है, जब भी ये सवाल किया जाता है कि विपक्ष को बुलाने वाले कौन होते है, तो ये कहते है हम नहीं बुला रहे राम जन्मभूमि ट्रस्ट बुला रही है, तो मेरा ये पुछना है कि ये ट्रस्ट किसने बनाया.