¡Sorpréndeme!

2024 के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनेगा डीपफेक? इससे निपटने की कितनी है तैयारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

2023-12-29 127 Dailymotion

चेहरा और आवाज़, ये इंसान की वो पहचान हैं जो उसे दुनिया में औरों से अलग बनाते हैं. जरा सोचिए कि क्या होगा अगर ये ही कोई चुरा ले? इस नई समस्या का नाम है- डीपफेक (Deepfake)! PM मोदी से लेकर रश्मिका मंधाना और काजोल जैसे कई सिलेब्रिटीज इस समस्या का शिकार हो चुके हैं.क्या है इससे निपटने का रास्ता, कितनी है तैयारी और एक्सपर्ट की क्या है राय?