Uttarakhand News : Chmaoli में दो दिवसीय दत्तात्रेय सती मां अनसूया मेले की शुरुआत हो गई है, पूरे विधि-विधान के साथ मेले की शुरुआत हुई है, दत्तात्रेय जयंती के मौके पर सभी क्षेत्रीय देव दोइया सती मां के दरबार पहुंची, वही जिला प्रशासन ने मेले के दौरान पैदल मार्ग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.