¡Sorpréndeme!

Video: रेलवे स्टेशन की मुख्य घड़ी फिर हुई खराब ,चार दिन से बता रही यह समय

2023-12-26 16 Dailymotion

छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी घड़ी फिर बंद हो गई है। गलत समय बताने से यात्री भ्रमित हो रहे हैं। रविवार को शाम चार बजे के समय पर यह घड़ी 8 बजे का समय बता रही थी। जानकारी के अनुसार अब घड़ी की जगह बदलने वाली है। दरअसल स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत विक