¡Sorpréndeme!

देवदूत बनकर आई यह महिला, पानी में डूबते किशोर को बचाया...देखें वीडिय़ों

2023-12-24 38 Dailymotion

राजसमंद के देलवाड़ा कस्बे के ऐतिहासिक कुंड पर शुक्रवार को अपरान्ह के समय एक बारह वर्षीय किशोर का पांव फिसलने से वह कुण्ड में गिरने से डूबने लगा, जिसे वहां से गुजर रही एक महिला ने ममता दिखाते हुए बचा लिया। यह सारा घटनाक्रम पास ही एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।