वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) प्रशासन पर एग्जामिनेशन सर्विस का ठेका देने में सीनेटर की ओर से घोटाला करने का आरोप लगाया जा रहा है। सीनेटर का कहना है कि जो कंपनी जांच के दायरे में है, उसे ही ठेका मिले उस तरह नियमों को बनाया गया है। इस मामले में सीनेटर