¡Sorpréndeme!

आजाद इंजीनियरिंग का IPO खुला, पैसे लगाने से पहले जान लें कंपनी की हर जरूरी डिटेल

2023-12-19 177 Dailymotion

एयरोस्पेस कंपोनेन्ट बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) का IPO आज से खुल गया है. ये IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन है जिसमें निवेशक 20 से 22 दिसंबर तक पैसा लग सकते हैं. कितना है प्राइस बैंड (price band), कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस, जानिए कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर विष्णु मालपानी (Vishnu Malpani) से.