जयपुर की रिटेल ज्वेलरी कंपनी, मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) का IPO 18 दिसंबर से खुल गया है और निवेशक इसमें 20 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. IPO की सभी छोटी-बड़ी डिटेल्स जानने के लिए BQ Prime हिंदी ने बातचीत की कंपनी के ज्वाइंट MD लक्ष्य छाबड़ा (Laksh Chhabra) और CFO कौस्तुब छाबड़ा (Kaustub Chhabra) से.