Israel-Hamas War : गाजा में युद्ध विराम को लेकर फिर बात हो सकती है, Qatar के PM से मिलने वाले हैं मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया, Norway में हो सकती है मोसाद प्रमुख और Qatar के PM की मुलाकात. इजरायली हमले में 3 बंधकों की बात हो गई थी जिसके बाद Israel बातचीत करने को तैयार है.