Super Sixer : ड्रोन टेक्नोलॉजी में DRDO ने बड़ी छलांग लगाई है, देसी स्टेल्थ की दूसरी सफल उड़ान पूरी की है, जुलाई 2022 में इस ड्रोन ने पहली उड़ान भरी थी, इस ड्रोन को बी-2 बॉम्बर जेट की तरह डिजाइन किया गया है, इस ड्रोन का नाम ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नॉलजी डिमॉन्सट्रेटर है.