Video: कराची बेकरी में गैस सिलेंडर विस्फोट, घायलों में यूपी के मजदुर शामिल, सामने आया भयावह वीडियो
2023-12-14 147 Dailymotion
हैदराबाद के कराची बेकरी में गुरुवार को गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसमें 15 मजदूर झुलस गए, जिसमें छह की हालत गंभीर है। तेलंगाना CMO ने ट्वीट कर बताया कि घायलों में ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।