बलकासा में प्राचीन बावड़ी की सफाई में ग्रामीणों ने किया श्रमदान-video
2023-12-13 83 Dailymotion
बलकासा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जन सहयोग से बुधवार को गांव के प्राचीन जलस्रोत्र बावड़ी की सफाई का कार्य किया और बावड़ी में जमा गन्दगी को बाहर निकाला। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सावित्री मीणा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।