Parliament Security Breach : आरोपी संसद के दर्शक दीर्घा से जहां सांसद बैठते है वहां कूदे थे, जब सांसदों ने उन्हे घेरा तो उन्होने स्मोक बम का सहारा लेकर पूरे संसद में धुंआ-धुंआ कर दिया, बता दें कि, संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, संसद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, इन चार आरोपियों ने संसद में व्याधान पैदा करने की कोशिश की.