¡Sorpréndeme!

इस हफ्ते खुल रहे हैं 3 IPO, निवेश करने से पहले जानें सभी अहम बातें

2023-12-13 7 Dailymotion

शेयर बाजार में IPOs की झड़ी लग गई है. मौजूदा हफ्ते में तीन और IPO खुल रहे हैं. स्टेशनरी कंपनी डॉम्स (DOMS), फाइनेंसिंग कंपनी इंडिया शेल्टर (India Shelter) और क्रायोजेनिक टैंक मेकर आइनॉक्स इंडिया (Inox India) बाजार में उतरने को तैयार हैं. कब से लगा सकते हैं इनमें पैसा, क्या है प्राइस बैंड? जानिए सभी अहम बातें.