¡Sorpréndeme!

दलदल में फंसे हाथी को तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

2023-12-11 51 Dailymotion

अंबिकापुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बरबसपुर स्थित बूढ़ाडांड़ नाले में दलदल में शनिवार की रात एक हाथी फंस गया था। वह रात भर चिंघाड़ता रहा। इसकी सूचना मिलने पर सुबह वन अमला मौके पर पहुंचा। फिर तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी व रस्सी के सहारे हाथी को दलदल से बाहर निका