¡Sorpréndeme!

अब UPI से होगी 5 लाख रुपये तक पेमेंट, जानिए किस कैटेगरी के लिए बढ़ी limit

2023-12-08 63 Dailymotion

UPI पेमेंट लिमिट (payment limit) को लेकर RBI ने बड़ा ऐलान किया है. RBI ने जरूरी सेवाओं जैसे अस्पतालों (hospital) और शिक्षा संस्थानों (school) के लिए UPI पेमेंट लिमिट (UPI payment limit) 5 लाख रुपए तक कर दी है. इसके साथ ही रिकरिंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (recurring online transaction) की सीमा को भी बढ़ाया है.