तालुक के कोलिवाड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर परिवहन निगम बस चालक की समय पर जागरूकता से एक बड़ा हादसा टल गया। एक्सेल कट होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। तुरन्त सतर्क हुए चालक की समय रहते दिखाई सजगता से बड़ा हादसा टल गया।