कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को 2 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50. चना 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 2500 कट्टों की रही। लहसुन 7000 से 23000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।