¡Sorpréndeme!

Rajgarh borewell accident LIVE: 5 साल की मासूम 'माही' को सुरक्षित बाहर निकाला गया

2023-12-06 1 Dailymotion

Rajgarh borewell accident LIVE: मध्य प्रदेश के एक बार फिर बोरवेल हादसा सामने आया है. राजगढ़ जिले के एक गांव में यह घटना हुई। खेत में खेलते वक्त पांच साल की माही नाम की बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई हैं। कुछ और बच्चे वहां खेल रहे थे, जिन्होंने घर वालों को खबर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर प्रशासन के आला-अफसर पहुंच गए हैं। बच्ची को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।


~HT.95~