¡Sorpréndeme!

फास्ट फैशन ब्रैंड SHEIN कर रहा है IPO की तैयारी, निवेश का प्लान है तो ये बातें जरूर जान लें

2023-12-06 4 Dailymotion

किफायती और ट्रेंडिंग फैशन के लिए मशहूर SHEIN बाजार में उतरने की तैयारी में है. इस चाइनीज कंपनी ने अमेरिका में IPO के लिए आवेदन दिया है. कंपनी ने देश में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ पार्टनरशिप के साथ दोबारा एंट्री भी की है. क्या इस IPO में पैसा लगाया जा सकता है, क्या है कंपनी से जुड़े विवाद और कितनी कामयाब है कंपनी?